राजाजी पार्क की चीला रेंज के रेंजर और डिप्टी रेंजर का अंतिम संस्कार,
शैलेश घिल्डियाल एवं प्रमोद ध्यानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक श्री मदन कौशिक समेत कई लोग मौजूद रहें
राजाजी पार्क की चीला रेंज में विगत सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन(ईवी) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से रेंजर चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी सहित चार लोगों की मृत्यु हो गयी थी। रेंजर चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी रेंजर प्रमोद ध्यानी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया, जहां पारम्परिक रीति-रिवाज से अन्तिम संस्कार करते हुये अश्रूपूरित विदाई दी गयी। शैलेश घिल्डियाल को मुखाग्नि उनके भाई पीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं छोटे भाई योगेश घिल्डियाल ने दी तथा प्रमोद ध्यानी को मुखाग्नि सुपुत्र- सार्थक व सन्नी ध्यानी एवं भाई विनोद ध्यानी ने दी। श्री शैलेश घिल्डियाल एवं प्रमोद ध्यानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं नगर विधायक श्री मदन कौशिक समेत कई लोग मौजूद रहें