दिवाली के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार, सभी मुख्य मार्गो पर अग्निशमन के वाहन होंगे मुस्तैद
दिवाली में आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है।
दिवाली में आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है। शहर में विभिन्न स्थानों पर 7 दमकल की गाड़ियां और उनके साथ पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जैसे प्रेमनगर,घंटाघर, दिलाराम चौक और कोतवाली आदि जगहों पर फायर यूनिट की तैनाती की जाएगी। आपको बता दें कि दीपावली त्योहार में शहर में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है इसी को देखते हुए अग्निशमन के अधिकारी ने अपने कर्मचारियों को 24 घंटे मुस्तैदी के साथ तैनात रहने की हिदायत दे रखी है। आगे उन्होंने कहा कि पिछले बार भी आगजनी की कई ऐसी घटनाएं जानकारी में आई थी। बतौर अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने कहा कि छोटे और संकरी गली में भी हमारी गाड़ी आग को बुझाने में अब तैयार है।