प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल , प्रतापनगर में प्रसव पीड़िता की मौत का मामला
अस्पताल के डॉक्टर के अलावा तैनात स्टाफ ने कहा कि प्रसव अस्पताल में ही हो जाएगा और सब कुछ नॉर्मल हैै,
टिहरी जनपद के प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड-लम्बगांव के डॉक्टरों की बड़ी भारी लापरवाही के चलते भादुर पट्टी के ओनाल गांव की प्रसव पीड़िता की हुई मौत हो गई है। दरअसल टिहरी जनपद के प्रतापनगर तहसील के अंतर्गत भादुर पट्टी के ओनाल गांव की एक प्रसव से पीड़ित महिला प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंद लम्बगांव चेकअप कराने के लिए पहुंचे। जहां अस्पताल के डॉक्टर के अलावा तैनात स्टाफ ने कहा कि प्रसव अस्पताल में ही हो जाएगा और सब कुछ नॉर्मल हैै, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने 4 घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में ही प्रसव पीड़िता को रखा लेकिन 4:30 घंटे बनने के बाद अस्पताल के स्टाफ और नर्स ने कहा कि परसों यहां पर नहीं कराया जा सकता। इसके बाद प्रसव पीड़िता को जिला अस्पताल बौराडी के लिए रायपुर किया लेकिन रेफर के दौरान रास्ते में ही डोबरा चांटी पुल के समीप और सब पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीण और परिवार जनों में भारी आक्रोश के चलते जिला अस्पताल बौराडी में कहा कि ऐसे लापरवाह करने वाले डॉक्टरों नर्सों और अन्य स्टाफ पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते जच्चा बच्चा की मौत हुई है। इस दौरान जिला अस्पताल के सीएम एस डॉक्टर अमित राय ने कहा कि प्रताप नगर की चंद लमगांव अस्पताल का मामला है और यहां पर मृत अवस्था में जिला अस्पताल में परसों पीड़िता को लाया गया है जिसका पोस्टमार्टम किया गया है आगे कार्यवाह जांच की कार्यवाही की जाएगी।