2364 पदों पर होगी भर्ती शुरू, शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी
2364 पदों पर होगी भर्ती शुरू, शिक्षा विभाग ने की तैयारी पूरी
शिक्षा विभाग जल्द ही 2364 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार मानदेय दिया जाएगा। स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली आउटसोर्स भर्ती में स्कूल के गांव के स्थानीय बेरोजगार को ही प्राथमिकता दी जाएगी। गांव से अभ्यर्थी ना मिलने पर संबंधित स्कूल की न्याय पंचायत के बेरोजगार को पहला मौका दिया जाएगा।
आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें नियुक्ति का मानक तय कर दिया गया है। शिक्षा कार्यालय में 334 पदों पर भर्ती की जानी है। जबकि 2030 पद स्कूलों के लिए तय हैं। अधिकारियों के कार्यालयों में संबंधित ब्लॉक और जिले के बेरोजगार का चयन किया जाएगा।
बीजेपी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है क्योंकि इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।