कांवड़ यात्रा में आई महिला से दुष्कर्म, नशे की हालत में की दरंदगी
कांवड़ यात्रा में आई महिला से दुष्कर्म, नशे की हालत में की दरंदगी
गाजियाबाद की एक महिला रुड़की में नशे की हालत में मिली है। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, होश में आने पर महिला ने समुदाय विशेष के एक युवक पर गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।
गणेशपुर में भटनागर नर्सिंग होम वाली गली में एक महिला नशे की हालत में पड़ी थी। सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर महिला सिपाही ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गाजियाबाद की रहने वाली है। वह कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की आई थी। उस दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था। इस बीच उसे समुदाय विशेष का एक युवक मिला था और उसने मोबाइल रिचार्ज करने की बात कही। युवक उसे रेलवे रोड स्थित एक कमरे में ले गया। बताया कि युवक मूलरूप से मुजफ्फरनगर का निवासी है। आरोप है कि युवक ने उस पर गलत काम कराने का दबाव बनाया।
विरोध करने पर उसने नशे के इंजेक्शन देने शुरू कर दिए। आरोप लगाया कि नशे की हालत में युवक ने उससे गलत काम किया। कई दिनों तक वह इंजेक्शन देकर उससे गलत काम करता रहा। शुक्रवार शाम उसे होश आया तो वह किसी तरह जान बचाकर कमरे से भागी थी। वहीं, पुलिस ने युवक के कमरे पर छापा मारा तो ताला लटका मिला। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।