मंदिर के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के दो गुट, बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष घायल
मंदिर के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के दो गुट, बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष घायल
राजधानी की बिंदाल चौकी के अंर्तगत देर रात क्षेत्रीय राजनीति के चक्कर में भारतीय जनता पार्टी के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बिंदाल चौकी पहुंच गए. चौकी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह मारपीट में घायल हो गईं. घायल होने के बाद सुमन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने बिंदाल चौकी पुलिस को तहरीर भी सौंप दी. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर बिंदाल चौकी में क्रॉस मुकदमा पंजीकृत किया गया है.