मानसून सक्रिय बना सिस्टम की चुनौती, आपदा प्रबंधन तंत्र मुस्तैद
मानसून सक्रिय बना सिस्टम की चुनौती, आपदा प्रबंधन तंत्र मुस्तैद
उत्तराखंड में मानसून सक्रिय होने के चलते सिस्टम की चुनौती बढ़ गई है।उत्तराखंड में लगातार मानसून की सक्रियता ने सरकारी तंत्र की चुनौती बढ़ा दिया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन होने से जहां एक ओर कई मोटर मार्ग अवरोध हो गए हैं तो वही सड़क हादसे भी सामने आ रहे हैं। हालांकि आफत कि बारिश की चुनौती से निपटने के लिए एसडीआरएफ ,एनडीआरफ और आपदा प्रबंधन तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद है।
सचिव आपदा रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है उनमें से एक के परिजनों की रिक्वेस्ट अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा जबकि अन्य शवों को हवाई मार्ग पर गुजरात भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वही मौसम की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि मौसम की सक्रियता आपदा प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है लिहाजा इस चुनौती से निपटने के लिए संबंधित सभी अधिकारी और रेस्क्यू टीम पूरी तरह से मुस्तैद हैं साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए स्टैंड बाय मे तो हेलीकॉप्टर भी रखे गए हैं