बागेश्वर मे बिल्डिंग मरम्मत के नाम पर लूट,
जिलाधिकारी बागेश्वर भी खनिज न्यास कि धनराशि कि हो रही बंदर बाट पर चुप्पी साधे हुए है।
बागेश्वर जिले के पास खनिज न्यास के रूप में अतिरिक्त धनराशि होने के बाबजूद भी धनराशि का सदप्रयोग जिला प्रशासन बागेश्वर नही कर पा रहा है, मामला रेड क्रॉस से जुड़ा है, जिला अधिकारी बागेश्वर द्वारा गाड़गांव में एक पुराने बारात घर कि बिल्डिंग को रिपेयरिग के नाम पर 12 लाख पचास हजार रूपये खर्च किये गये है, बिल्डिंग के बाहर से रेड क्रॉस लिख दिया गया है, रिपेयरिंग के नाम पर बिल्डिंग में किये गये खर्च पर रेड क्रॉस बागेश्वर के पदाधिकारीयो ने चुप्पी साध ली है, जिलाधिकारी बागेश्वर भी खनिज न्यास कि धनराशि कि हो रही बंदर बाट पर चुप्पी साधे हुए है।