मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की शुरुआत, महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय से शुभारंभ
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की शुरुआत, महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय से शुभारंभ
राजधानी देहरादून में आज से मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान की शुरुआत विधिवत रूप से की गई है, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान 5.0 के प्रथम चरण का शुभारंभ आज महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय देहरादून में किया गया,,अभियान के तहत जनपद में गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगवाए जा रहे हैं जनपद में पहली बार टीकाकरण का ऑन द स्पॉट ऑनलाइन पंजीकरण यू–विन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है,बता दें कि टीकाकरण के पश्चात डिजिटल टीकाकरण कार्ड तैयार किया जाएगा जो कि पोर्टल में हमेशा अपलोड किया जा सकेगा,जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के 3 चरणों में से प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर जनपद देहरादून में संचालित किया जाएगा, इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा,इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिनके टीके किसी कारणवश छूट गए हो वह टीके अवश्य लगवाएं,,साथ ही जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीके अवश्य लगवाएं
वही क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने कहा कि इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत आज विधिवत रूप से की गई है ,साथ ही इंद्रधनुष अभियान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभियान से हमारे शिशुओं और मातृशक्ति को बहुत बड़ी राहत मिलेगी