नए साल में मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी,
और साथ ही 30 और 31 जनवरी को भारी वाहनों को शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। वहीं इसके अलावा 27 दिसंबर से मसूरी में विंटर कार्निवल शुरू हो गया है जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मसूरी जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस बात को लेकर देहरादून के एसपी ट्रैफिक सर्वेश पवार ने बताया कि नया साल मनाने के लिए बाहरी प्रदेशों से भी कई पर्यटक मसूरी आते हैं, ऐसे में दिल्ली, एनसीआर और सहारनपुर की तरफ से आने वाले लोगों के लिए शिमला बाईपास रोड में डाईवर्जन किया जाएगा और शहर में उनका प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश की तरफ से आने वाले लोग देहरादून के जोगीवाला से रिंग रोड होते हुए मसूरी पहुंचेंगे। और साथ ही 30 और 31 जनवरी को भारी वाहनों को शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है।