फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 90 लोग गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 90 लोग गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने गुरुवार को बड़े फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खबरों के मुताबिक, इसमें कॉल सेंटर में जॉब करने वाले 46 लड़के और 38 लड़कियां शामिल हैं. गौतमबुद्ध नगर के फेज-1 थाना पुलिस ने इस कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो हजारों किलोमीटर दूर अमेरिकी नागरिकों को बैठे-बैठे चूना लगा रहा था.
नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का खुलासा किया है. इनके पास से 150 कंप्यूटर, 20 लाख रुपये नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है. ये लोग गिफ्ट कार्ड/ क्रिप्टो करेंसी से पैसे लिया करते थे. इसके जरिये अरबों रुपये की चपत लगाई गई. गिरफ्तार लड़के लड़कियां विदेशों में कॉल सेंटर के माध्यम से कॉल करके फर्जीवाड़ा किया करते थे.थाना फेस 1 पुलिस दोपहर कॉल सेंटर से जुड़े सारे राज खोलेगी.