हज 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे 8 से 15 जनवरी तक
उन्होंने कहा कि हम हमेशा हज के लिए जाने वाले हाजियों की सेवा में 24घण्टे हाज़िर है
हज 2024 के लिए स्टेट हज कमेटी द्वारा अवेदन की तिथि 8 जनवरी से 15 जनवरी तक निर्धारित की है जिसमे आवेदक ऑनलाइन आवेदन के उपरांत 20 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी की 1-1फोटोस्टेट तथा अपलोड किए गए दस्तावेजों की छायाप्रति स्टेट हज कमेटी कार्यालय हज हाउस पीरान कलियर रुड़की जनपद हरिद्वार में जमा कराएंगे। इसी बीच स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री ने हज यात्रा से VIP कल्चर को खत्म कर दिया है । इससे पहले हर VIP को हज की सीटें मिलती थी लेकिन इस बार 2023 में हज कमेटी को कोटा दिया गया है जिसके लिए स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद ने देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया उन्हें धन्यवाद किया। वहीं खतीब अहमद ने बताया पहले प्राइवेट टूर ऑपरेटरों को कोटा 30% कोटा मिलता था जिसे घटा कर 20%कर दिया गया है इसपर भी उन्होंने केंद सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा कि इस बार भी 2024 के हज के सम्बंध में केंद्र सरकार को हमने पत्र लिखा है ओर हमारी कोशिश होगी कि इस बार प्रदेश के हर आवेदन करने वाले व्यक्ति हज यात्रा को जा सके। उन्होंने कहा कि हम हमेशा हज के लिए जाने वाले हाजियों की सेवा में 24घण्टे हाज़िर है किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो वो हमसे संपर्क करे हम आधी रात भी उनकी हर सम्भव मदद करेंगे ।