झोलाछाप डॉक्टरों कि अब नहीं खैर,. उत्तराखंड सरकार का यह पोर्टल देगा जानकारी
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल का आज उद्घाटन किया गया
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल का आज उद्घाटन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा उत्तराखंड शासन डॉ पंकज कुमार पांडे ने शिरकत की साथ ही बटन दबाकर उद्घाटन भी उनके द्वारा किया गया, इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सचिव पंकज कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया, की इस पोर्टल के माध्यम से कहीं ना कहीं झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसी जा सकती है, इस पोर्टल की मदद से प्रदेश के डॉक्टर अपने डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं, वही वेरिफिकेशन होने के बाद उनके सभी डाक्यूमेंट्स पोर्टल पर भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, जिससे पारदर्शिता आएगी , कौन झोलाछाप डॉक्टर है और कौन नहीं, वही डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने यह भी बताया आजकल सभीचीज ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है, तो इस पोर्टल के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में बदलाव आएगा और सहूलियत मिलेगी!