पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंड को पीटा, विभिन्न धाराओ में मुक़दमा दर्ज
पीएसी जवान ने आईआरबी के पोस्ट कमांडेंड को पीटा, विभिन्न धाराओ में मुक़दमा दर्ज
हरिद्वार से रामनगर के कृषि मंडी समिति में बने आवास में अपने दोस्त से मिलने पहुंचे पीएसी के एक जवान का मंडी में तैनात आईआरबी के पोस्ट कमांडेंड से विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना बड़ गया कि पीएसी जवान ने आपा खोते हुए पोस्ट कमंडेडे की पिटाई कर दी।वहीं पुलिस ने पोस्ट कमांडेड दौलत चंद की तहरीर पर पीएसी के जवान जयपाल के ख़िलाफ़ मारपीट समेत विभिन्न धाराओ में मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली में तैनात एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि बैलपड़ाव आरबीआई की एक प्लाटून रामनगर स्थित मंडी समिति परिसर में रुकी हुई है उन्होंने बताया कि आईआरबी के पोस्ट कमांडेड दौलत चंद रामनगर मंडी में बने आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 40 वी बटालियन पीएससी हरिद्वार में तैनात जयपाल नाम का एक जवान भी अपने दोस्त से मिलने मंडी के आवास में आया था। इसी बीच आरोपी ने दौलत चंद के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए चाबी से वार करते हुए आईआरबी जवान को घायल कर दिया। और मौके से फरार हो गया मामले में आरोपी जयपाल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।