बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चर्चा..
एसपीजी ने उत्तराखंड की गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी ने उत्तराखंड की गृह सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक ली । बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी , डीजीपी अभिनव कुमार सहित सुरक्षा और पुलिस अधिकारी के साथ मौजूद रहे । आपको बता दे की उत्तराखंड के देहरादून के एफआरआई में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 8 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। जिसको लेकर तमाम सुरक्षा को लेकर बैठक ली जा रही है ।अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश में लगातार वेन्यू स्पॉट का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सुरक्षा और सम्मिट को लेकर तैयारीया चाक चौबंद हो सके। वही डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी से मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्य और मॉकड्रिल किया जा रहा है । सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात की व्यवस्था दुरस्त की जा रही है ।