बारिश से गिरी घरों की छत, 20 लोग दबे
बारिश से गिरी घरों की छत, 20 लोग दबे
प्रदेश में मानसून लोगों के लिए कहर बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal News) में बुधवार को बारिश ने जमकर कहर बरपाया. बीते बारह घंटों से लगातार हुई मूसलाधार बारिश से कई मकानों की छत ढह गई, जिसमें करीब बीस लोग दब गए. इन हादसों में बाप-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक संभल जिले में बुधवार को लगातार बारह घंटे से ज्यादा समय से हो रही बारिश ने ग्रामीण इलाको में जमकर कहर बरपाया. एक हादसा बहजोई क्षेत्र के धनारी पट्टी लाल सिंह गांव में हुआ. यहां पूरा परिवार घर में सो रहा था. अचानक मकान की छत गिरने से घर में सो रहे शख्स और उसकी 3 साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शख्स की पत्नी और उसकी दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. आस पड़ोस के लोगों ने घायल मां-बेटी को इलाज के अस्पताल पहुंचाया.