कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा ने उत्तराखंड सरकार के मुआवजा प्रदान में उठाए सवाल
जिस बच्चे को तेंदुए ने घायल किया उसे तो प्रदेश सरकार ने अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया है।
उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है पिछले दिनों देहरादून में 11 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया था जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ वहीं अब कांग्रेस ने जंगली जानवरों के हमले में हुए घायलों को दिए जा रहे मुआवजे पर सवाल खड़ा किया है कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने कहा है कि प्रदेश सरकार जो मुआवजा दे रही है वह पर्याप्त नहीं है वही सुनने में यह भी आ रहा है कि जिस बच्चे को तेंदुए ने घायल किया उसे तो प्रदेश सरकार ने अभी तक मुआवजा भी नहीं दिया है।