बाजपुर क्षेत्र में अस्पतालों पर पड़ा छपा, दो क्लीनिक सील
बाजपुर क्षेत्र में अस्पतालों पर पड़ा छपा, दो क्लीनिक सील
बाजपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने फर्जी अस्पतालों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान लगातार मिल रही शिकायतों के चलते संयुक्त टीम ने दो फर्जी क्लिनिको को सील भी कर दिया। बाजपुर में दिन प्रतिदिन फर्जी अस्पतालों की प्रशासन को लगातार शिकायतें मिली रही थी। जिसके चलते प्रशासन ने छापेमारी अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने मुंडिया पिस्तौर स्थित अलशीफा क्लीनिक और नगर पालिका वाली गली में स्थित सिंह दांत चिकित्सालय को स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने फर्जी दो क्लिनिको को सील कर दिया।
इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पी.डी गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। और बाजपुर क्षेत्र में चल रहे फर्जी संचालित अस्पतालों व क्लीनिको को पर प्रशासन पैनी नजर बनाए हुए हैं। जिसके चलते छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगर इसमें कोई भी संलिप्त पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।