राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिकरत, खेल से संबंधित की कई घोषणाएं
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिकरत, खेल से संबंधित की कई घोषणाएं
राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। कार्यक्रम जहां समस्त खेल परिवार ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया तो वही उत्तराखंड के कई उदीयमान खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया । इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का भी शुभारंभ किया गया। तो वही मुख्यमंत्री ने खेल से संबंधित कई घोषणाएं भी की।
तो वही कार्यक्रम में मौजूद खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की जमकर तारीफ की खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्दयमान खिलाड़ी व मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना से निश्चित रूप से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और जिस तरीके से तमाम खिलाड़ी पैसे के अभाव या अन्य परिस्थितियों से अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में असमर्थ रहते थे वह कमी कहीं ना कहीं दूर होगी।