ई रिक्शा चालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव, उत्पीड़न बंद करने की मांग
ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किए जाएं यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह विधानसभा में विधानसभा सत्र के अंदर भी उनकी मांगों को उठाएंगे
ई रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस नेता लालचंद भी मौके पर रहे।आपको बताते चलें कि ई रिक्शा चालक काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन आज उन्होंने जिलाधिकारी का घेराव किया गया। और एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से सचिव परिवहन को भेजो। जिसमें उन्होंने मांग की है। कि जिस तरीके से ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसे उत्पीड़न को बंद किया जाए।और ई-रिक्शा चालकों के लिए एक निश्चित जगह तय की जाए। कि आखिर वह अपनी ई-रिक्शा कहां चलाएं इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार रिक्शा को रजिस्ट्रेशन टूर कर दिए लेकिन उनका एक निश्चित जगह तय नहीं की आखिर वह कहां अपनी ई रिक्शा चलाएं। और अब जब वहा अपनी ई-रिक्शा लोन पर लेकर चला रहे हैं और टैक्स भी भर दिया है ।उसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा और पुलिस द्वारा उनके चालान किए जा रहे हैं जो की अनुचित नहीं है उनकी मांग है कि ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किए जाएं यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो वह विधानसभा में विधानसभा सत्र के अंदर भी उनकी मांगों को उठाएंगे।