देहरादून में 34वां सड़क सुरक्षा माह शुरू,
उसके लिए एक प्रतियोगिता भी की जाएगी,जो भी उस प्रतियोगिता में विजय होगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रदेश में आज से 34वें सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया है,सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा,आज एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस लाइन देहरादून से इंटरसेप्टर गाड़ियों व बाइक रैलियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस दौरान एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 34वा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से यातायत के नियम तोड़ने वाले लोगों को जागरूक किया जाएगा,साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जाएगी,वहीं उन्होंने बताया कि इस माह के अंदर स्कूली बच्चे अपनी पेंटिंग कला के साथ–साथ सड़को पर उतरकर जनता को यातायात नियमों के लिए जागरूक भी करेगे और जनता को किस तरीके से जागरुक कर सकते हैं उसके लिए एक प्रतियोगिता भी की जाएगी,जो भी उस प्रतियोगिता में विजय होगा उनको सम्मानित भी किया जाएगा।