उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने किया कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को किया फतह
उत्तराखंड के रोहित भट्ट ने किया कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को किया फतह
यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर उत्तराखंड के पर्वतारोही रोहित भट्ट ने 101 फीट लंबा तिरंगा फहरा कर अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया है. रोहित उन पर्वतारोहियों में शामिल हैं, जो उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा एवलॉन्च में जिंदा बचकर आए थे. इतना ही नहीं उन्होंने 4 लोगों की जान बचाई थी. इस एवलॉन्च में माउंट एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल, पर्वतारोही नौमी रावत, पर्वतारोही अजय बिष्ट समेत 29 पर्वतारोहियों की जान चली गई थी. वहीं, रोहित ने इस सभी पर्वतारोहियों को माउंट एल्ब्रुस पर श्रद्धांजलि दी.