देहरादून में नए साल पर आरटीओ अलर्ट, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को चेतावनी
लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है जिसके तहत इस बार पूर्व में ही आरटीओ देहरादून अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।
नए साल में आरटीओ देहरादून अलर्ट मोड पर है । जिले के सभी स्वदेनशील क्षेत्रो में आरटीओ द्वारा अत्याधिक फोर्स लगाई गई है । 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आरटीओ देहरादून द्वारा विशेष ऐतियात रखे जाएंगे। वही आरटीओ ने शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवर स्पीडिंग करने वालों को कानून मानने की चेतावनी दी है । आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने नियमों को ताक पर रखने वालों को सलाह दि है की अगर कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल उत्तराखंड एक पर्यटन स्थल है ऐसे में यात्रियों से लेकर स्थानीय लोग की भीड़ देहरादून के मुख्य स्थान पर देखी जाती है ।लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया जाता है जिसके तहत इस बार पूर्व में ही आरटीओ देहरादून अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।