सत्यापन अभियान के तहत 4 लाख 20 हजार के चालान
पुलिस टीम द्वारा ने विधान सभा के आस पास चक्शा नगर व रिस्पीना नदी के किनारे बस्तियों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि लगभग 270 परिवारों का सत्यापन किया गया।
थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में विधान सभा के आस पास क्षेत्रों में सत्यापन हेतु पुलिस टीमें गठित की गई l सत्यापन टीमो को भली भाति ब्रीफ कर सत्यापन फॉर्म उपलब्ध कराए गए। पुलिस टीम द्वारा ने विधान सभा के आस पास चक्शा नगर व रिस्पीना नदी के किनारे बस्तियों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों आदि लगभग 270 परिवारों का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान किरायेदारों का सत्यापन ना कराए जाने पर 42 मकान मालिकों का चालान पुलिस एक्ट मे किया गया तथा 4,20,000/- रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया। l सत्यापन की इस कार्यवाही से पूर्व सभी मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन कराने के बारे में सूचित किया गया था।