सुरक्षा की मांग: खजान दास का समर्थन, क्या यह सांसदों के लिए नई मिट्टी की शपथ?
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करन महारा की सुरक्षा की मांग
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष करन महारा की सुरक्षा की मांग और हरीश रावत के लिए फलीट की मांग की तो बीजेपी विधायक खजान दास ने कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा को सुरक्षा देने का समर्थन किया उनके अनुसार चाहे बीजेपी का अध्यक्ष हो या फिर कांग्रेस का सबको सुरक्षा मिलनी चहिये ये हमेशा से होता रहा है ये परम्परा रही है उन्होंने कहा कि अगर करन महारा इसकी मांग कर रहे है तो मै इसका समर्थन करता हूँ.