सेक्स रैकेट चला रहे पति-पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो महिलाओं को किया रेस्क्यू
सेक्स रैकेट चला रहे पति-पत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे, दो महिलाओं को किया रेस्क्यू
ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए थाना राजपुर पुलिस द्वारा मसूरी तथा देहरादून क्षेत्र में सेक्स रैकेट चला रहे पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार। दो महिलाओं को किया रेस्क्यू
___________
————————————————–
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अनैतिक/समाजविरोधी क्रियाकलापों से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में थाना राजपुर पुलिस व AHTU देहरादून टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर तन्त्र के माध्यम से पता रसी – सुराग रसी की जा रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि काफी समय से एक दंपत्ति शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में देह व्यापार का रैकेट चलाकर महिलाओं की सप्लाई कर रहे हैं। थाना राजपुर पुलिस तथा AHTU टीम ने अपने स्तर से सूचना की सत्यता की गोपनीय जांच की गई तो यह बात सही पाई गई । इस पर मुख़बिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 14/08/23 की रात्रि में थाना राजपुर तथा AHTU देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका गया और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा अपना नाम पता बताया गया। उक्त गाड़ी में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि वह तथा उसके साथ बैठी उसकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार हेतु महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं। और इसी क्रम में वह पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। गाड़ी की चेकिंग पर गाड़ी में काफी आपत्तिजनक सामान भी पुलिस को मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति पत्नी द्वारा पैसों का लालच दिए जाने के कारण वह अवैध कार्य कर रहें थे । दोनों पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरण
——————————–
पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति- पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेको ग्राहकों से सम्पर्क करते थे, और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक ना हो।
अभियुक्त गण से बरामद मोबाइल फ़ोन्स की व्हाट्सएप चैट के अवलोकन से पुष्टि होती है, कि अभियुक्त गण द्वारा काफी लंबे समय से देहरादून क्षेत्र में देह व्यापार का रैकेट संचालित किया जा रहा था। उक्त रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।