मारपीट मामले पर एसएसपी का बयान, घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
देहरादून पटेल नगर थाना क्षेत्र में बीती रात को एक मामला प्रकाश में आया था जिसमें कॉलेज के दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया हमलावरों की संख्या लगभग 15 से 20 बताई जा रही है , हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसको इलाज के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।
युवक ने अस्पताल में जो बयान दिया उससे इस मामले में सांप्रदायिक रंग भी ले लिया इस पूरे मामले पर पुलिस फिलहाल कार्यवाही में जुटी है और उन लोगों को चिन्हित कर रही है जिन्होंने इस युवक पर हमला किया था
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जो इस मामले में संलिप्त थे । साथ ही इस मामले पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है और जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी ।