किलपुरा वन रेंज में हाथी ने ग्रामीण को पटककर मारा
भाई रऊफ की बात पर विश्वास ना कर मौत को संधिग्ध मानने पर आक्रोश व्यक्त किया है।साथ इस मामले की जानकारी डीएफओ को दिए जाने की बात कही
मवेशियो के लिए पत्ते काटने जंगल गये एक व्यक्ति को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले शव का पोस्टमार्टम करा शव के मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। पूरे मामले के अनुसार विरिया मझोला निवासी मोहम्मद सुलेमान(50) पुत्र मोहम्मद सद्दीक रविवार को अपने चचेरे भाई रऊफ के साथ मवेशियों के लिए पत्ते काटने किलपुरा रेंज के जंगल पश्चिमी बीट तृतीय में गया था। मवेशियों को भी वह अपने साथ ले गये थे। रऊफ पेड़ पर चढ़कर जब पत्ते काट रहा था तथा उसी वक्त पेड़ के नीचे मोहम्मद सुलेमान पर टस्कर हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने सुलेमान को जमीन में पटककर मार डाला। हाथी का हमला देखकर रऊफ पेड़ पर ही छिपा बैठा रहा। टस्कर हाथी के वहां से वापस जाने के बाद रऊफ पेड़ से उतरकर गांव पहुंचा और घटना का जानकारी दी। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी। जिसके उपरांत किलपुरा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार पांडे वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पुलिस के माध्यम से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इससे पूर्व भी बीते 12 जनवरी को जानवरों के पत्ते काटने गए नौगवानाथ निवासी मदन राम(55) को किलपुरा रेंज की वन सीमा से 100 मीटर दूर वन क्षेत्र हाथी ने मार डाला था।वही एक बार फिर मानव वन्य जीव संघर्ष में ग्रामीण ने अपनी जान गंवाई है।जबकि मृतक ग्रामीण के परिजनों ने वन विभाग द्वारा हाथी के द्वारा सुलेमान को मारे जाने के उपरांत भी घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई रऊफ की बात पर विश्वास ना कर मौत को संधिग्ध मानने पर आक्रोश व्यक्त किया है।साथ इस मामले की जानकारी डीएफओ को दिए जाने की बात कही है।