अगर आपने भी रखा है ड्राइवर तो हो जाएँ सावधान , देहरादून में इस क्षेत्र में लाखों कि चोरी कर हुआ था फरार
चोरी के माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए है
एसएससी कार्यालय देहरादून में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस वार्ता कर थाना राजपुर से संबंधित एक चोरी के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पेसिफिक गोल्फ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत करी थी कि बीते रविवार जब वह घर से बाहर गए हुए थे, तब उनके घर पर चोरी हो गई। जिस पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीस गई। घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई, साथ ही वहां पर पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों का भी सत्यापन किया गया। जिसमें एक संदिग्ध के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, सीसीटीवी कैमरा फुटेज से भी उसको वेरीफाई किया गया।जिसके आधार पर पता चला कि वह पूर्व में वादी के घर पर ड्राइवर का कार्य करता था जिसके बाद उसने वह नौकरी छोड़ दी और रविवार को वादी के घर पर न होने के कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। जिसमें ज्वेलरी और फॉरेन करंसी शामिल है। चोरी के माल की कीमत करीब 10 लाख रुपए है।