ठगों का खुलासा, उत्तराखंड में विस्फोटक गिरोह का पता चला
कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला ने आकर यह तहरीर दी थी
कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला ने आकर यह तहरीर दी थी कि वह त्रिवेणी घाट किसी काम से गई थी, वहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें अपनी बातों में उलझाकर उनसे ठगी करते हुए उनके गले की चेन व अंगूठी ले ली।घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया| गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में संलिप्त अभियुक्तो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गयी जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल गिरोह के 02 सदस्यों को हरिद्वार रोड के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्तों के द्वारा बताया गया की उनका गिरोह शादी तथा त्योहारों के सीजन के दौरान सक्रिय होता हैं तथा इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके द्वारा पूर्व में उत्तराखंड में ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की, हल्द्वानी तथा अन्य राज्यों में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है