यातायात नियमों को तोड़ने में दूनवासी सबसे आगे, सात महीने में 13886 चालान
यातायात नियमों को तोड़ने में दूनवासी सबसे आगे, सात महीने में 13886 चालान
देहरादून जिले में परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने इस साल जनवरी से अब तक 13886 वाहन चालकों के चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर किए हैं।
जबकि उत्तरकाशी में 2302 और टिहरी में 1628 चालान हुए हैं।
दून संभाग में यातायात नियमों को तोड़ने में देहरादूनवासी सबसे आगे हैं। दून के बाद हरिद्वार के लोग भी जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं उत्तरकाशी और टिहरी के बाशिंदे नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक हैं। यह जानकारी परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा संभाग में यातायात नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई के अध्ययन में सामने आई।