उत्तराखंड में महिला सुरक्षा पर सरकार और विपक्ष में तीखी बहस
अंकिता भंडारी हत्याकांड और ऋषिकेश में युवती की हत्या के मामले सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं
उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर आजकल सवाल उठाए जा रहे है । राज्य सरकार द्वारा भी इससे गंभीरता से लिया जा रहा है वही विपक्ष भी महिला सुरक्षा को लेकर लागतार अपनी आवाज उठा रहा है। अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद से विपक्ष सरकार को लागतार प्रदेश की महिला सुरक्षा को लेकर हल्ला बोल रहा है। वही भाजपा भी यह दावा कर रही है की इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार कानून व्यवस्था मजबूत करने में लगी है। दरअसल महिला उत्पीडन का ऋषिकेश से एक मामला सामने आया है जिसमे 11 दिन बाद एक युवती की लाश जंगल से मिली है । जिसके बाद उसके प्रेमी को पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है । जिसपर कांग्रेस पुलिस प्रशासन की ढिलाई का आरोप लगा रही है । वही भाजपा जल्द खुलासा होने का दावा कर रही है।