भारी बारिश बनी आफत, वन विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान
भारी बारिश बनी आफत, वन विभाग को हुआ करोड़ों का नुकसान
कोटद्वार और उसके आस-पास कें इलाकों में 8 और 13 अगस्त को हुईं अतिवृष्टि कें बाद उफ़नाये नदी नालों नें वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान पहुंचाया हैँ. बात यदि राजाजी और कॉबेट टाइगर रिजर्व कें बीच में बफर जोन का काम करने वाले लैंसडाउन डिवीजन की करें तों यहाँ भी उफ़नाये नदी नालों नें जमकर तबाही मचातें हुए कही सैकड़ो पेड़ों को नेस्ते नाबूत कर दिया तो कही करोड़ों की लागत सें बनी सुरक्षा दिवार और पुलियों को ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं आरक्षित वन छेत्र में बनें लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को भी ध्वस्त कर दिया, जिसके कारण इस पर आवाजाही पूरी तरह सें बंद हों गई हैँ.