बागेश्वर उपचुनाव के बीच वीडियो वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में कुर्सियां दिखी खाली
बागेश्वर उपचुनाव के बीच वीडियो वायरल, कांग्रेस प्रत्याशी की जनसभा में कुर्सियां दिखी खाली
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए जंग तेज हो गई है. ऐसे में स्वाभाविक है कि आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. अब बागेश्वर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 17 अगस्त का कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार के नामांकन दाखिल करने के दौरान का बताया जा रहा है. नामांकन के साथ कांग्रेस ने बागेश्वर में एक जनसभा की थी. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कांग्रेस की जनसभा में पीछे की सारी कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं. वीडियो में यह भी वायरल हो रहा है कि जब कांग्रेस प्रत्याशी भाषण दे रहे हैं और उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी थे.
इस वीडियो पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि ये वीडियो पुराना है और भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसे षड्यंत्र रचती है।
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस के लोग ही कांग्रेस का वीडियो वायरल करते हैं। अगर कुर्सियां खाली थी तो उसमें सफाई देने की क्या जरूरत पड़ी.