गढ़वाल कमिश्नर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, हर 15 दिन में सीडीओ करेंगे योजनाओं की बैठक
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने देहरादून कैंप कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी सीडीओ को हर 15 दिन में योजनाओं की समीक्षा के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए।
बैठक में जिला योजना, राज्य योजना के साथ ही केंद्र और अन्य योजनाओं को लेकर उन्होंने गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के सीडीओ से प्रगति रिपोर्ट ली। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में डी श्रेणी वाले जनपदों को खास तौर पर हिदायत दी गई कि वह योजनाओं में तेजी लाएं। रोजगारपरक योजनाओं को लेकर भी उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में पौड़ी और हरिद्वार जिले के प्रदर्शन की सराहना की।
अन्य जिलों में भी युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। महाप्रबन्धक उद्योग एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक लीड बैंक के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण जल्द करने के लिए कहा।