वायरल वीडियो कि नहीं हो सकी पुष्टि,
लेकिन कहां का वीडियो है कहां की घटना है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि इसमें पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।
सोशल मीडिया पर दो युवको की स्थानीयों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। घटना विकास नगर के बाढ़ वाला की बताई गई। जिसमें बताया गया कि युवकों ने नशे की लत के चलते चोरी करने की कोशिश करी, जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें पड़कर उनकी पिटाई करी। एसएसपी अजय सिंह ने इस पर कहा कि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है साथ ही किसी तरह की कोई शिकायत भी इस मामले में पुलिस को नहीं मिली है। विकासनगर क्षेत्राधिकारी से भी इस संबंध में जानकारी मांगी तब उन्होंने अपने सर्किल के अंतर्गत थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी से संपर्क किया जिसमें मालूम हुआ कि अभी तक पुलिस को इसकी शिकायत नहीं प्राप्त हुई है, ना ही जिनकी पिटाई हुई है उनकी कोई पहचान हो सकी है और उनके परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि लोगों से पूछने पर पता चला कि एक आटा चक्की के पास नशे को लेकर उनकी पिटाई हुई थी, लेकिन कहां का वीडियो है कहां की घटना है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि इसमें पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है।