विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्त्ताओ के साथ करेंगे रामलला के दर्शन
सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने खर्चे पर रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं यह स्पेशल ट्रेन सरकार ने चलाई हैं जिसका विहिप धन्यवाद करती हैं।
देवभूमि उत्तराखंड जिले के हरिद्वार से 25 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद अपने कार्यकर्ताओ सहित उत्तराखंड वासियो को रामलला दर्शन के लिए ट्रेन के माध्यम से रवाना होगी। रामलला के दर्शन के लिए उत्तराखंड से ट्रेन तीन चरणों में चलाई जाएगी जिसका पहला चरण तीर्थ नगरी हरिद्वार, दूसरे चरण में देहरादून और तीसरे चरण में योग नगरी ऋषिकेश से राम भक्तो को दर्शन के लिए रवाना होगी। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया 25 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में कार्यकर्त्ता बन्धु राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं और यह उत्तराखंड का सौभाग्य हैं पूरे भारत वर्ष में सबसे पहला क्रमानुसार उत्तराखंड को मिला हैं। सभी कार्यकर्त्ता अपने अपने खर्चे पर रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं यह स्पेशल ट्रेन सरकार ने चलाई हैं जिसका विहिप धन्यवाद करती हैं।