प्रयास वेलफेयर सोसाइटी ने आयोजित किया चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने उत्तराखंड संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण पर उकेरी अपनी कल्पनाएँ

प्रयास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज एक आकर्षक ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय “उत्तराखंड संस्कृति” और “पर्यावरण संरक्षण” रखा गया था।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी विरासत के प्रति गर्व की भावना जगाना और साथ ही उन्हें प्रकृति के महत्व एवं संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराना था। आयोजकों ने बच्चों को समझाया कि उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, लोक कला, देवभूमि की पौराणिक परंपराएँ और प्राकृतिक धरोहर हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं।साथ ही, पर्यावरण संरक्षण पर विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को बताया गया कि स्वच्छ पर्यावरण, पौधारोपण, जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण का उनके भविष्य से सीधा संबंध है। बच्चों ने अपने चित्रों में पहाड़, नदियाँ, वन्य जीवन, मंदिर संस्कृति और स्वच्छ पर्यावरण का सुंदर संदेश उकेरा।सोसाइटी के सदस्यों ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देने का माध्यम बनते हैं।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों की कलाकृतियों को खूब सराहा गया।प्रयास वैलफेयर सोसाइटीNaina Anita LakheraPooja GulatiUsha Ramola Usha RamolaSunil MandoliyaSunil KotnalaSameer MundepiNitin JadliMeenakshi Ghildiyal
