सावन से बढ़ सकती है केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या
आगामी 16 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के पवित्र महीने में केदारनाथ धाम सहित जनपद के सभी शिवालयों में भक्तों के बढ़ने की उम्मीद है। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए यात्री, कांवड़ यात्री एवं स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम पहुंचते हैं।जनपद में स्थित केदारनाथ धाम, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित कई ऐसे शिव मंदिर हैं जहां सावन में भक्तों का तांता लगा रहता है। विशेष रूप से केदारनाथ धाम में बाबा केदार का जलाभिषेक करने लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तो पहुंचते ही हैं साथ ही यात्री भी जलाभिषेक के लिए धाम आते हैं। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव का जलाभिषेक और बेल पत्र एवं ब्रह्मकमल अर्पित करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है। भगवान शिव का बेल पत्र और ब्रह्मकमल अति प्रिय है इसलिए जलाभिषेक के साथ बेल पत्र और ब्रह्मकमल चढ़ाने की भी परम्परा है। केदारनाथ में प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि 16 से शुरू हो रहे सावन के महीने को लेकर भक्तों में उत्साह है।शामिल हैं। भी बना ली.