बागेश्वर उपचुनाव को बढ़ा सियासी पारा, समाजवादी पार्टी ने उतारा प्रत्याशी
बागेश्वर उपचुनाव को बढ़ा सियासी पारा, समाजवादी पार्टी ने उतारा प्रत्याशी
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के साथ ही सपा के प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है सपा ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भगवती प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर सीट को ओबीसी घोषित करवाना चाहते हैं
जिस तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी प्रताप नगर सीटें ओबीसी घोषित की गई है उसी तरीके से बागेश्वर की सीट को भी ओबीसी की श्रेणी में लाया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि बागेश्वर जैसे क्षेत्र में मिनी सिडकुल की स्थापना होनी आवश्यक है। जिससे कि वहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन प्राप्त हो सके इन तमाम मुद्दों को लेकर सपा प्रत्याशी जनता के बीच में जाने का काम कर रहे हैं।