रजिस्ट्रार में धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त का आरोप
रजिस्ट्रार में धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त का आरोप
देहरादून रजिस्टार ऑफिस के अभिलेखों से छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी से करोड़ों रुपए की जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के दो अन्य सदस्यों को कोतवाली नगर व एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार आपको बता दें कि काफी लंबे समय से देहरादून पुलिस की ओर से रजिस्टार ऑफिस के अभिलेखों से हुई छेड़छाड़ के मामले में जांच कर रही है जिसके चलते अभी तक देहरादून पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है |
पुलिस ने आज गिरोह के 2 सदस्य रोहतास सिंह और विकास पांडे को गिरफ्तार किया है, गौरतलब है कि इनके द्वारा कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार कर दाखिला खारिज की फाइल बनवाकर रिकॉर्ड रूम में रखवाई साथ ही इन लोगों ने रिकॉर्ड रूम में रखे संबंधित रजिस्ट्रार ऑफिस पर भी कूटरचित तरीके से अपने सहयोगी अभियुक्तों के नाम अंकित कर इस काम के लिए अभियुक्त रोहतास व विकास पांडे को 5-5 लाख रुपए दिए गए थे|
साथ ही इनको देहरादून के रिंग रोड में एक-एक प्लॉट भी दिया जाना तय हुआ था । वही इस पूरे मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया की अभी इस पूरे मामले में जांच की जा रही है और कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी इस पूरे मामले में की जा सकती है साथ ही जो आरोपी पकड़े गए हैं उनसे अभी भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है ।