बहन की इज्जत बचाने चले भाई की हत्या, अतीक के करीबी नामजद
बहन की इज्जत बचाने चले भाई की हत्या, अतीक के करीबी नामजद
शहर में रक्षाबंधन के पहले बेहद दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें बहन की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे युवकों से भिड़ना भाई को भारी पड़ गया. दूसरे समुदाय के युवकों ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी. इसको लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है और भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. पुलिस ने अतीक के करीबी और इलाके के दबंग प्रधान युसूफ को इस केस में नामजद किया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज यमुनापार के खीरी में बहन से छेड़खानी के विवाद में हाईस्कूल के एक छात्र की हत्या कर दी गई. दूसरे समुदाय के चार लड़कों ने उसे रास्ते में घेरकर बुरी तरह मारा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. दसवीं के छात्र की पीट पीट कर हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए और हंगामा-नारेबाजी की. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते इलाके में तनाव का माहौल है.