आवारा पशुओं की संख्या बढ़ी, 25 हजार पहुंचा आंकड़ा
आवारा पशुओं की संख्या बढ़ी, 25 हजार पहुंचा आंकड़ा
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे काफी समस्याएं पैदा होती हैं एक आंकड़ों के मुताबिक लगभग पूरे प्रदेश में 25000 ऐसे आवारा पशु हैं जो सड़कों पर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री की पहल की वजह से कई सरकारी भूमि को डीएम के मध्यम से आवारा पशुओं के लिए चयनित किया है।
उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उनके मंत्री बनते जहां पहले ₹4 रुपये 75 पैसे पशुओं के भट्टे के लिए रोजाना दिया जाता था वहीं अब यह राशि बढ़कर 80 रुपए प्रतिदिन हो गई है और उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरुआत उत्तराखंड सरकार ने कर दी है और सितारगंज में 7 एकड़ में एक गौशाला का निर्माण करवाया गया है जिसे एक एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में कई अन्य गौशालाओं का निर्माण करवाया जाएगा ताकि जो आवारा गोवंश है उसको संरक्षण दिया जा सके।