“कालागढ़ टाइगर रिजर्व: प्राकृतिक सौंदर्य में रंग भरने का नया संचार स्थल”
कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वतनवासा व पाखरो पर्यटन जोन बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है
कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वतनवासा व पाखरो पर्यटन जोन बुधवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है.आधू-अधूरी तैयारियों के बीच खोले गए पर्यटन जोन में वन्य जीवों का दीदार करने के लिए इस साल पर्यटकों को ज्यादा रकम चुकानी होगी.इस बार वन विभाग ने इन पर्यटन जोन के प्रवेश शुल्क से लेकर गेस्ट हाउस के किराए में भी बढ़ोतरी कर दी है. अब तक प्रति व्यक्ति लिए जा रहे 200 रुपये प्रवेश शुल्क को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह हल्दूपड़ाव वन विश्राम गृह का एक रात का किराया 1250 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है. पाखरो व इसके पास के मोरघट्टी, रथुवाढाब व मुंडियापानी बंगलों का किराया भी 750 रुपये से 2,000 रुपये कर दिया गया है.उधर दूसरी ओर जंगल में पर्यटकों कों सैंर करवाने वाले जिप्सी चालकों के अनुसार सड़कों की स्थिति बेहद खराब