सीएम धामी ने की वन्य जीव बोर्ड की बैठक, मिशन लोमड़ी की शुरुआत पर जोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में इकोलॉजी के साथ इकोनामी पर भी जोर दिया गया कि किस तरह से वन्यजीवों को संरक्षित करते हुए इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है व मानव व वन्यजीव संघर्ष को किस तरह से रोका जा सकता है। पहाड़ों में खेती को नुकसान पहुंचा रहे जंगली सूअरों को रोकने के लिए मिशन लोमड़ी की शुरुआत की जाएगी। साथ ही लोगों को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए बधियाकरण के लक्ष्य को भी बढ़ाया जाएगा।
बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि अब से वन्यजीव संघर्ष में मृतक व्यक्ति को चार लाख की बजाय 6 लाख मुआवजा दिया जाएगा साथ ही भालू के हमले को भी मुआवज़े की राशी में शामिल किया जाएगा।