बाबा बौखनाग मंदिर पहुँची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी
इसके साथ ही रितु खंडूरी ने कहा कि चार नए जिलों को लेकर वह लगातार पक्ष में रही हैं क्योंकि वह खुद भी कोटद्वार से हैं
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण शुक्रवार को बाबा बौखनाग देव के मंदिर भाटिया गाँव दर्शन को पहुँची जहां उन्होंने बाबा बौखनाग के गर्वग्रहः में पूजा अर्चना के साथ भगवान बौखनाग देवता से आशीर्वाद लिया। आपको बताते चले कि उत्तरकाशी के गंगा और यमुना के मध्य बौखटिब्बा में बाबा बौखनाग देवता बिराजमान है और आजकल बौखनाग देव की भोग मूर्ति व उत्सव देवडोली ग्राम भाटिया के मंदिर में बिराजमान है। दरसअल सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को तीन दिन के भीतर बाहर निकलने , शिव के रूप में सुरंग के बाहर चिन्ह दिखाई देने व हाथ से भी खुदाई कर सभी मजदूरो को सुरक्षित निकालने की बात सच हो गयी। मजदूरों के सुरक्षित निकलने के बाद ग्राम भाटिया में वी वी आई पी के आने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही रितु खंडूरी ने कहा कि चार नए जिलों को लेकर वह लगातार पक्ष में रही हैं क्योंकि वह खुद भी कोटद्वार से हैं और लगातार नए जिले बनाने को लेकर अपना पक्ष भी रख चुकी हैं।