देखिए सरकारी स्कूलों के हाल छात्र छात्राएं पढ़ाई के नाम पर हो रहे बेहाल
उनकी अपसेंट भेजी जाएगी और शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा
सरकार भले ही शिक्षा के क्षेत्र को लेकर कितने ही वादे कर रही हो या शिक्षा का स्तर बढ़ाने को लेकर कितने ही दाबे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है कुछ ऐसे भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय है जंहा बच्चो को पढ़ाना तो दूर बल्कि छोटे छोटे छात्र छात्राओं से स्कूल में साफ सफाई कराई जाती है कुछ ऐसा ही नजारा जसपुर के निवारमुंडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है। ये जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवारमुंडी की है जंहा विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में पड़ने वाले छोटे छोटे बच्चो से स्कूल में साफ सफाई और टॉयलेट की सफाई कराई जा रही थी निरीक्षण पर मौके पर पॅहुचे उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने प्रधानाचार्य की जमकर फटकार लगाई ओर कार्यवाही करने की बात कही जिसके बाद प्रधानाचार्य उपजिलाधिकारी जसपुर की बातों का जबाब भी नही दे सके तस्वीरों से आंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार कितना काम कर रही है। आपको बता दे उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतपुर ओर राजकीय प्राथमिक विद्यालय निवारमुंडी का निरीक्षण किया गया जंहा दोनों ही विद्यालयों में कई खामियां पाई गई उपजिलाधिकारी जसपुर गौरव चटवाल ने बताया कि यंहा विद्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा बाच्चो से बाथरूम साफ कराया जा रहा है जो सफाई कर्मी जैसा लग रहा था और ये बहुत दुःखद बात है कि बच्चों से ऐसे काम कराना शोभनीय नही है और बहुत छोटे बच्चों से नलका चलवाया जा रहा था जिसमे जबाब तलब किया जाएगा और उच्च शिक्षा अधिकारी को लिखा जाएगा कि बच्चो से पढ़ाई के अतिरिक्त काम ना कराए जाए जो उनके मानसिक स्वास्थ्य या उनके ऊपर किसी तरह का असर डाले वंही भगवंतपुर स्कूल में बताया गया था कि प्रधानाचार्य सी आर सी गए है लेकिन उसका कोई प्रमाण नही दिया गया और एक अध्यापक स्कूल टाइम पर गायब मीले तो उनके अटेंडेंस रजिस्टर में लिखा गया है और उनकी अपसेंट भेजी जाएगी और शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा।