इस बार भव्य होगा ढौंडियाल भातृ मण्डल का होली महोत्सव, सीएम धामी ने दी बधाई
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ढौंडियाल भ्रातृ मण्डल होली मिलन का भव्य आयोजन कर रहा है. ये आयोजन 17 मार्च रविवार को आयोजित होगा
उत्तराखंड में इस साल राजधानी का सबसे बड़े संगठनों में गिना जाने वाला ढोंडियाल भ्रातृ मण्डल पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ढौंडियाल भ्रातृ मण्डल होली मिलन का भव्य आयोजन कर रहा है. ये आयोजन 17 मार्च रविवार को आयोजित होगा. देहरादून के कार्रगी चौक के नज़दीक स्थित जानकी चिल्ड्रन अकेडमी में इस समारोह का आयोजन होगा.
संस्थान के सचिव प्रभाकर ढौंडियाल ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार ये आयोजन पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा भव्य होगा. आयोजन में देहरादून और अन्य शहरों से सैकड़ों ढौंडियाल परिवारों के सदस्य शामिल होंगे. समारोह की ज़्यादा जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें ढौंडियाल परिवार के सदस्य खुद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे जो अपने आप में अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से भिन्न होगी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्था से 300 से ज़्यादा ढौंडियाल परिवार जुड़े हैं. कार्यक्रम के दौरान एक सेशन उत्तराखंड के मूल विषयों पर आयोजित होगा जिसमे सदस्यों द्वारा विचार और सुझाव रखे जायेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्था के सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की है.