बड़ी खबर ,कार्बेट नेशनल पार्क में बढ़ रही बाघों की तादात
उत्तराखंड का जिम कार्बेट नेशनल पार्क बाघों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। कार्बेट नेशनल पार्क में लगातार बाघ बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन बाघों की बढ़ती संख्या कार्बेट में इनके लिए ही बड़ी चुनौती बन सकती है। देखिए कॉर्बेट में बाघों को लेकर यह स्पेशल रिपोर्ट।
उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क विश्व भर में प्रसिद्ध है। हर साल यहां लाखों पर्यटक बाघ देखने के लिए पहुंचते हैं। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों की नस्ल के लिए बेहतर है क्योंकि यहां पर निरंतर बाघ बढ़ते जा रहे हैं । उत्तराखंड के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन डाक्टर समीर सिन्हा का कहना है की बाघों की बढ़ती संख्या हमारे लिए अच्छी खबर है क्योंकि किसी भी जंगल में अगर बाग स्वस्थ होगा और बढ़ेगा तो इसका मतलब यह साफ है कि जंगल का पारिस्थितिकी तंत्र बेहतर है। समीर सिन्हा का कहना है बाघ बढ़ रहे हैं क्योंकि कॉर्बेट में उनके लिए अनुकूल माहौल है । साल 2018 में कॉर्बेट में 442 भाग थे जो इस बार 560 हो चुके हैं।
डॉक्टर समीर सिन्हा का कहना है देश में पांच वन प्रभाग ऐसे हैं जिनमें 50 से ज्यादा बाघ है सबसे अच्छी खबर यह है कि इनमें से तीन उत्तराखंड के वन प्रभाग हैं। कॉर्बेट के आसपास रामनगर वन प्रभाग तराई पूर्वी वन प्रभाग और तराई पश्चिमी वन प्रभाग ऐसा क्षेत्र है जहां 50 से ज्यादा बाघ है। डॉक्टर समीर सिन्हा का कहना है कि हमें कॉर्बेट के बाहर और भी कॉरिडोर को डिवेलप करना होगा क्योंकि अगर कॉर्बेट में बाघों की संख्या बढ़ती गई तो कॉर्बेट नेशनल पार्क भी इनके के लिए छोटा पड़ेगा और ऐसे में इनके बेहतर विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।