नैनीताल मे मौसम को लेकर प्रशासन अलर्ट
सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
नैनीताल जिले में आज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को अगले 24 घंटे अलर्ट रहने की निर्देश दिए हैं, सभी अधिकारी अपना फोन खुल रखेंगे और अपने-अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ सकेंगे, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए JCB और गैंग कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं, जिले के पर्वतीय इलाकों में शीत लहर के साथ पाला गिरने की भी संभावना जताई गई है, सभी संबंधित अधिकारियों से प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराने को कहा गया है।